टुंडी/झारखण्ड : टुंडी में क्रिकेट खेल को बढ़ावा देने के लिए टुंडी प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है टुंडी प्रीमीयर लीग का शुभारंभ 19 जनवरी 2025 को एवं फाइनल 1 फरवरी 2025 को निर्धारित किया गया है।
TPL टूर्नामेंट का आयोजन आईपीएल के तर्ज पर किया जा रहा है, जिसमें आठ टीम हिस्सा लेगी और अपने खिलाड़ियों का चयन ऑक्शन के माध्यम से टीम के मालिकों द्वारा किया जाएगा।
इस टूर्नामेंट में विजेता टीम को नगद पुरस्कार 70000 रुपया एवं ट्रॉफी और उपविजेता टीम को नगद 35000 एवं ट्रॉफी दिया जाएगा ।
TPL के आयोजन के लिए एक कमिटी का चुनाव हुआ है। TPL आयोजन समिति के अध्यक्ष – कुंदन कुमार सिंह ,सचिव – प्रज्ञा भूषण जयसवाल , कोषाध्यक्ष – बिजेंद्र कुमार उर्फ जैकी का चुनाव किया गया है एवं दर्जनों सक्रिय सदस्य इस आयोजन समिति के सदस्य बने।