धनबाद/झारखण्ड : दिनांक 15 मई को गोविन्पुर बरियो स्थित क्रिसेंट इंटरनेशनल स्कूल में सामाजिक संस्था विकास फोरम की ओर से डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण से हुई।
मौके पर मुख्य अतिथि खनिज क्षेत्र विकास निगम के पूर्व प्रबंध निदेशक आईडी पासवान ने कहा कि अंबेडकर ने सदियों से दबी-कुचली महिलाओं को अग्रिम पंक्ति में खड़ा कर दिया।
मुख्य वक्ता बीबीएमकेयू के प्राध्यापक डॉ. मुकुंद रविदास ने कहा कि अंबेडकर ने हासिये पर पड़ी दलितों-पिछड़ों को सम्मान से जीने का अधिकार दिलाया।
प्राचायां विजेता दास, शंकर रविदास आदि ने भी विचार रखे। सचिव एसएन लाल त्यागी ने अतिथियों का स्वागत किया। अध्यक्षता एवं धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष वासुदेव गोस्वामी तथा मंच संचालन कृष्ण प्रसाद गिरि ने किया।
इस मौके पर आयोजित चितकारी प्रतियोगिता के जूनियर ग्रुप में मुनाजा मेहराज को प्रथम, अमन मरांडी को द्वितीय एवं सीमनाथ दास को तृतीय तथा सीनियर ग्रुष में सुषमा कुमारी को प्रथम, दीप पाल को द्वितीय तथा सुजल मोदक को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
शिप्रा राव, चेता रंजन, साक्षी दत्ता, एवं दीपशिखा ने स्वागत नृत्य तथा साथी दत्ता एवं नितिका कुमारी ने फॉल्क डांस करके दर्शको को खूब वाहवाही लूटी। कार्यक्रम में रगन प्रसाद, आरके सिंह, कन्हैया सिंह, बृजनंदन पंडित आदि थे।