धनबाद /झारखण्ड : कुसुम बिहार निवासी चित्रांश बी एन लाला जी की पत्नी डॉक्टर वर्षा वर्मा ने जे जे टी युनिवर्सिटी, राजस्थान से शिक्षा के क्षेत्र में पी एच डी की डिग्री हासिल किया है।
एबीकेएम जिला कमिटी के तरफ से शाल, बुके एवं कलम देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष चित्रांश रबि भूषण श्रीवास्तव, उपेंद्र वर्मा, संजय बख्शी, संजीव रंजन आदि शामिल हुए।।