धनबाद : चिरकुंडा थाना क्षेत्र में इन दिनों केबल चोरों का मनोबल काफी बढ़ गया है। अब केबल चोर दिन दहाड़े केबल काट ले रहे है। ईसीएल मुगमा क्षेत्र के नंबर टू पीट में लगातार केबल काटने की घटना हो रही है। रविवार को दिन के बारह बजे केबल चोरों ने नंबर टू पीट में घुसकर करीब 90 फीट केबल काट कर चलते बने।
केबल की कीमत लाख रूपया बताया जा रहा। केबल कट जाने के कारण पूरे कोलियरी क्षेत्र आधी आबादी अंधेरे में डूब गई है। साथ ही केबल कटने के कारण पूरे कोलियरी क्षेत्र में जलापूर्ति ठप रहेगी। बार बार केबल काटने के बावजूद कोलियरी प्रबंधन द्वारा कोई सुरक्षा का कोई व्यवस्था नहीं है।
जिसका फायदा केबल चोर उठा रहे है। मोहर्रम के दिन बिजली काटा हुआ था।।जिसका फायदा उठाकर चोरों ने केबल काट लिया। बार बार केबल कटने के बाद भी प्रबंधन थाने में शिकायत तक दर्ज कराने नहीं जाते है। केवल आन लाइन शिकायत कर खानापूर्ति कर देते है।