रांची/झारखण्ड : झारखंड की कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। मनी लांड्रिंग मामले में आरोपों का सामना कर रहीं अंबा प्रसाद से लगातार तीसरे दिन यानी आज फिर पूछताछ की जाएगी।

इससे पहले मंगलवार को भी ईडी के अधिकारियों ने लगभग छह घंटे तक उनसे सवाल-जवाब किए थे। अंबा प्रसाद ने कहा मुझे नहीं पता क्यों बार-बार बुलाया जा रहा है. मोबाइल जो ed ने जप्त किये थे उसके रिलेटेड सवाल पूछे जा रहे हैं. मुझे जब भी ED बुलाएगी मैं पहुंच जाउंगी.