सैफ अली खान पर कल रात एक घुसपैठिये ने चाकू से हमला किया था, जिसके बाद पुलिस उनके बांद्रा स्थित घर में हुई घटनाओं की कड़ियों को जोड़ने में जुटी है। इसके बाद वे लीलावती अस्पताल पहुंचे, जहां उनके शरीर से छह जगह चाकू से वार किया गया था, जिनमें से एक उनकी रीढ़ की हड्डी पर भी था। पुलिस अभी तक हमलावर को ढूंढ नहीं पाई है।
करीना कपूर के बयान दर्ज
अभिनेता सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस जांच कर रही है। कई लोगों से पूछताछ चल रही है। आज सैफ की पत्नी और अदाकारा करीना कपूर के बयान भी दर्ज हुए हैं। करीना कपूर ने बांद्रा पुलिस के सामने इस घटना के संबंध में अपने बयान दिए।
इसके अलावा पुलिस ने बांद्रा इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी जब्त कर लिए हैं। अब तक 30 से अधिक लोगों के बयान दर्ज हो चुके हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में शुक्रवार शाम को करीना कपूर के आवास पर उनके बयान दर्ज किए गए।