कतरास/झारखण्ड : राजस्थानी समाज भवन कतरास में शुक्रवार को राजस्थानी समाज ट्रस्ट, मारवाड़ी सम्मेलन कतरास एवं अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया.
शिविर में 125 मरीजों की जांच की गयी. जिसमें 15 मरीजों को ऑपरेशन योग्य पाया गया. शिविर में मरीजों की जांच एएसजी आई हॉस्पिटल धनबाद के डॉ अभिषेक आनंद, डॉ संजय रजक की टीम ने की.
डॉक्टरों की टीम ने बताया कि आयुष्मान भारत के तहत राशन कार्ड, आधार कार्ड, हेल्थ कार्ड तथा मोबाइल नंबर रहने पर मोतियाबिंद के मरीजों का मुफ्त आपरेशन किया जाएगा. शिविर को सफल बनाने में मारवाड़ी महिला समिति के अध्यक्ष रितु अग्रवाल, मीना अग्रवाल, दीपा अग्रवाल, श्वेता खंडेलवाल, संगीता जलान, प्रियंका चौधरी, रूपा डंगाईच, अंशु अग्रवाल, राखी चौधरी, प्रीति सिंघानिया, पूनम अग्रवाल, कविता अग्रवाल, शिल्पी गोयल, अंजू चौधरी, राजस्थानी समाज ट्रस्ट के श्रवण खेतान, डीएन चौधरी, अशोक चौधरी, प्रमोद अग्रवाल, संतोष चौधरी आदि उपस्थित थे.