WhatsApp स्टेटस को Facebook और Instagram जैसे अन्य Meta प्लेटफॉर्म पर ऑटोमैटिक रूप से साझा कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त यह कई Meta एप्स में एकल साइन-ऑन (single sign-on) के माध्यम से लॉगिन को तेज और आसान बनाएगा।

सभी WhatsApp यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर है। जल्द ही WhatsApp यूजर्स अपने स्टेटस को इंस्टाग्राम और फेसबुक पर ऑटोमैटिक शेयर कर सकेंगे। इसके लिए कंपनी जल्द ही अपडेट जारी करने वाली है। WhatsApp जल्द ही Meta Accounts Centre के साथ एक वैकल्पिक एकीकरण की सुविधा देने वाला है।

Meta ने मंगलवार को यह घोषणा की कि इस नई सुविधा का उद्देश्य उपयोगकर्ताओं को एक अधिक कनेक्टेड अनुभव प्रदान करना है। इसके माध्यम से उपयोगकर्ता अपने WhatsApp स्टेटस को Facebook और Instagram जैसे अन्य Meta प्लेटफॉर्म पर ऑटोमैटिक रूप से साझा कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त यह कई Meta एप्स में एकल साइन-ऑन (single sign-on) के माध्यम से लॉगिन को तेज और आसान बनाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *