धनबाद:ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के सोमेन दत्ता,नेताजी सुभाष और एन के खवास ने संयुक्त बयान जारी करके बताया कि ईसीआरकेयू के केंद्रीय अध्यक्ष डीके पांडे और अपर महामंत्री सह पी एन एम प्रभारी मोहम्मद जियाउद्दीन के निर्देश पर 20 मार्च को होने वाली रेल कर्मचारियों का विभिन्न समस्या और मांगों को लेकर जो मंडलीय स्तर पर प्रदर्शन होना था I जिसे लोकसभा चुनाव की घोषणा होने से मुख्य निर्वाचन आयुक्त के द्वारा देशभर में आचार संहिता लागू कर दिया गया है I आचार संहिता को देखते हुए फिलहाल इस प्रदर्शन को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। आचार संहिता समाप्त होने के उपरांत इस पर पुनः निर्णय लिया जाएगा और अगली तिथि निर्धारित की जाएगी |