दिल्ली : फोर्ब्स ने हाल ही में दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट जारी की है, इस लिस्ट में एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी का नाम भी शामिल हुआ है।
दुनिया के अमीर लोगों के बारे में जानकारी रखने वाली वेबसाइट फोर्ब्स ने हाल ही में दुनिया के टॉप अमीर लोगों की लिस्ट जारी की है. फोर्ब्स द्वारा जारी 2024 के अरबपतियों की लिस्ट के मुताबिक, भारत के दिग्गज कारोबारी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी एक बार एशिया में नंबर 1 हैं. वहीं, फ़ोर्ब्स की लिस्ट में भी वो टॉप 10 में हैं. दुनिया में सबसे अमीर शख्स LVMH के मालिक बर्नार्ड अरनॉल्ट हैं.