अमेरिका के डेनवर शहर में लगातार बढ़ रही कार चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने एक अनोखी पहल शुरू की है।
अगर आप अक्सर अपनी चीजें भूल जाते हैं या सफर के दौरान बैग की सुरक्षा को लेकर चिंतित रहते हैं, तो AirTag आपके लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकता है। यह डिवाइस Find My App की मदद से आपके सामान की सटीक लोकेशन ट्रैक करने में मदद करता है। अब, एक अमेरिकी शहर में पुलिस मुफ्त में AirTag और स्मार्टटैग बांट रही है, और इसकी वजह जानकर आप हैरान रह जाएंगे।
कहां मिल रहे हैं फ्री AirTag?
अमेरिका के डेनवर शहर में लगातार बढ़ रही कार चोरी की घटनाओं को देखते हुए, पुलिस ने इस समस्या का समाधान खोजने के लिए एक अनोखी पहल शुरू की है। पुलिस विभाग ने कोलोराडो ऑटो थेफ्ट प्रीवेंशन अथॉरिटी के सहयोग से 450 लोगों को Apple AirTag और Samsung SmartTag मुफ्त में देने की योजना बनाई है।
कैसे मदद करेंगे ये ट्रैकिंग टैग?
हालांकि ये टैग्स चोरी रोकने में सक्षम नहीं हैं, लेकिन इनकी मदद से चोरी हुई गाड़ियों की लोकेशन को ट्रैक करना आसान हो जाएगा। जिन कार मालिकों को ये टैग्स दिए जाएंगे, उन्हें इन्हें अपनी गाड़ियों में लगाना होगा। अगर कोई गाड़ी चोरी होती है, तो पुलिस उसे आसानी से ट्रैक कर सकेगी।
पुलिस को मिलेगी सीधी एक्सेस
इस पहल के तहत, ट्रैकिंग डिवाइस की सीधी एक्सेस पुलिस के पास होगी, यानी वाहन मालिक इसे अपनी मर्जी से नियंत्रित नहीं कर सकेंगे। भले ही कार चोरी न हो, फिर भी टैग की लोकेशन लगातार पुलिस के सर्वर पर अपडेट होती रहेगी। डेनवर पुलिस का मानना है कि यह रणनीति कार चोरी पर लगाम लगाने में अहम भूमिका निभा सकती है।