अदाणी ग्रुप पर लगे आरोपों को खारिज करते हुए निवेशकों ने करारा जवाब दिया है. ग्रुप के शेयरों में जबरदस्त उछाल आया है.

अदाणी टोटल और अदाणी पावर ने बुधवार को अपर सर्किट हिट किया. अदाणी ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में सवा लाख करोड़ का इजाफा हुआ है.

अमेरिकी न्याय विभाग के आरोप पत्र पर स्पष्टीकरण के बाद शेयर बाजार ने अदाणी ग्रुप पर अपने भरोसे को दोहराया है. बुधवार के कारोबार में ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में 1.2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का इजाफा हुआ.

ग्रुप की कंपनियों के शेयर्स में 4% से लेकर 20% तक की तेजी देखी गई.

अदाणी ग्रुप की 4 कंपनियों- अदाणी टोटल, अदाणी पावर, अदाणी एनर्जी और अदाणी ग्रीन में बुधवार को अपर सर्किट लगा. बुधवार के कारोबार में बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 में 0.33% की तेजी रही. इसमें टॉप गेनर्स अदाणी एंटरप्राइजेज और अदाणी पोर्ट्स हैं.

बुधवार के कारोबार में बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 में 0.33% की तेजी रही. इसमें टॉप गेनर्स अदाणी एंटरप्राइजेज और अदाणी पोर्ट्स हैं.